Thursday, April 17, 2025

जन्मदिन का उत्सव बदला मातम में:घर से पार्टी मनाने के लिए दोस्तों के साथ निकला, बिजली पोल से टकराई कार, एक की मौत, 3 घायल

उज्जैन मप्र बुधवार देर रात नानाखेड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक अपने बर्थडे की पार्टी मनाने घर से तीन दोस्तों के साथ निकला था। लौटते समय रात करीब 12 बजे उनकी कार बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में चारों लोग घायल हो गए। चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां जयंत पिता राजेंद्र देसाई को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जयंत की पार्टी मनाने के लिए ही दोस्त कार से गए थे।

नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार जयंत (23) पिता राजेंद्र देसाई का 8 अप्रैल को जन्मदिन था।  घायलों के अन्य मित्र रवि पाटीदार ने बताया कि वैसे जयंत रोजाना करीब 10.30 बजे तक घर चला जाता था, लेकिन बुधवार रात 11.45 बजे तीन दोस्तों के साथ पार्टी मनाने घर से निकला| इंदौर रोड पर पंहुचा ही था कि पेट्रोल पंप के सामने कार के लेफ्ट साइड वाला हिस्सा इलेक्टिक के पोल से टकरा गया। इसके कारण जिस तरफ जयंत बैठा था। ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जयंत की पत्नी फिलहाल गर्भवती है। उसके दोस्तों के अनुसार जयंत का एक भाई है। इसके पहले ही जयंत का भाई भी दुर्घटना का शिकार हो चुका है। वह पैरालिसिस की हालत में घर पर ही है। जयंत के जाने के बाद घर में काम करने वाला कोई नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!