मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव से पहले एक बार फिर अंडा पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। राज्य की बीजेपी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि आंगनबाड़ियों में जो बच्चे पसंद करेंगे उन्हें अंडा जरूर खिलाएंगे, तो वहीं कांग्रेस ने इमरती के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि क्या बीजेपी इमरती देवी को अंडा बांटने की इजाजत देगी। क्योंकि जब कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाली इमरती देवी कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थीं और उन्होंने तब भी आंगनबाड़ियों में बच्चों का अंडा खिलाने की पैरवी की थी, जिसका बीजेपी ने खुलकर विरोध किया था।
दरअसल, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर यह कहा है कि प्रदेश की आंगनबाड़ियों में कमजोर बच्चों को पोषित करने के लिए अंडा जरूर बांटा जाएगा। इमरती के मुताबिक, जिन बच्चों को अंडा खाना पसंद होगा उन बच्चों को आंगनबाड़ियों में अंडा खिलाया जाएगा, जो बच्चे अंडा पसंद नहीं करेंगे उन बच्चों को फल खिलाए जाएंगे। इमरती ने तर्क देते हुए कहा कि अंडा बच्चों को पोषित करने का सबसे अच्छा आहार है। पहले विरोध जरूर हुआ था लेकिन अब वह अंडा बाटने की कवायद शुरू करेंगी।