BJP और कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

खंडवा। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन फार्म दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह को नामांकन दाखिल करने में करीब आधे घंटे से भी अधिक समय लगा जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आए उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने 3 मिनट में ही नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा के उम्मीदवार ने नामांकन फार्म दाखिल करने से पहले श्रीदादाजी दरबार में समाधि पर मत्था टेका।

 

कांग्रेस से लोकसभा उपचुनाव उम्मीदवार ठाकुर राज नारायण सिंह गुरुवार दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे।

 

इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद अरुण यादव, विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, झूमा सोलंकी, डाक्टर मुनीष मिश्रा और मुकेश नागोरी मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट में प्रवेश करते ही पुलिस द्वारा रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में उम्मीदवार के साथ केवल एक व्यक्ति को जाने की अनुमति दी गई

 

झूमा सोलंकी द्वारा डमी फार्म भरा गया। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया चलती रही। नामांकन फार्म जमा करने से पहले कांग्रेस के उम्मीदवार ठाकुर राज नारायण सिंह ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन किए। इसके बाद में संत सिंगाजी की समाधि पर मत्था टेकने के लिए पहुंचे। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे उम्मीदवार ठाकुर राज नारायण सिंह के साथ मौजूद अरुण यादव ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है। सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि मैं ठाकुर राज नारायण सिंह का सारथी बनकर पूरे समय साथ रहूंगा।

 

 

विदित हो कि लोकसभा उपचुनाव में टिकिट को लेकर शेरा ने कहा था कि टिकिट तो मुझे ही मिलेगा लेकिन अब उनके सुर बदले हुए नजर आए। इधर उम्मीदवारी से कदम पीछे खींचने वाले पूर्व सांसद भी राजनारायण सिंह के साथ पूरे समय मौजूद रहे। कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन फार्म भरते ही यहां भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल भी पहुंच गए 3 मिनट में नामांकन फार्म भरने के बाद वह सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उत्कृष्ट विद्यालय परिसर के सभा स्थल पर रवाना हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!