छिंदवाड़ा। बीजेपी ने छिंदवाड़ा जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तीन निकायों में अपने पार्षद प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा कर दी है। बीजेपी जिला प्रबंध समिति की बैठक में प्रदेश की ओर से दमुआ नगर पालिका डॉ. कैलाश जाटव, हर्रई नगर परिषद जालम सिंह पटेल, जुन्नार देव नगरपालिका गजानन्द पंचेश्वर, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक, बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू और जिले से नियुक्त जुन्नारदेव प्रभारी पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, सह प्रभारी कमलेश उईके, दमुआ प्रभारी जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, हर्रई के प्रभारी नितिन तिवारी की सहमति से नगरपालिका जुन्नारदेव और दमुआ तथा हर्रई नगर परिषद बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए।
जुन्नारदेव में ये हैं बीजेपी प्रत्याशी…
वार्ड क्रमांक 1 से लता देवेन्द्र टांडेकर
वार्ड क्रमांक 2 से दीप्ति कांता साहू
वार्ड क्रमांक 3 से रमेश सलोडे
वार्ड क्रमांक 4 से सीमा कैलाश चौरसिया
वार्ड क्रमांक 5 से नीता शरद कुरोलिया
वार्ड क्रमांक 6 से मंजू भूपेश चौरसिया
वार्ड क्रमांक 7 से भुवनेश्वरी भन्नारे
वार्ड क्रमांक 8 से सुनील नामदेव
वार्ड क्रमांक 9 से अमित यादव
वार्ड क्रमांक 10 से रवि चतुर्वेदी
वार्ड क्रमांक 13 से प्रमिला विजय पाल
वार्ड क्रमांक 14 से नरेन्द्र मर्सकोले
वार्ड क्रमांक 16 से करण नीरज भंवरकर
वार्ड क्रमांक 17 से श्रीमती लक्ष्मीबाई चंद्रवंशी
वार्ड क्रमांक 18 से श्रीमती सोनिया कुमरे
दमुआ नगर पालिका में बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से अनिता कुमरे, वार्ड क्रमांक 2 मंगल शीलू, वार्ड क्रमांक 4 से रूपेश मानेराव, वार्ड क्रमांक 5 से सुरेश कश्यप (बबुआ), वार्ड क्रमांक 7 से सोहन चौहान, वार्ड क्रमांक 8 से किरण खातरकर, वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती योगिता मस्तकार, वार्ड क्रमांक 10 से वर्षा जय मांडवार, वार्ड क्रमांक 11 से सोनू धुर्वे, वार्ड क्रमांक 12 से वंदना मनोज दवंडे, वार्ड क्रमांक 13 से विशाल सूर्यवंशी, वार्ड क्रमांक 14 से योगेश साहू, वार्ड क्रमांक 15 से मोहन पाल, वार्ड क्रमांक 16 से देवमनी पाल और वार्ड क्रमांक 17 से प्रियंका उईके घोषित हुए।
हर्रई नगर परिषद बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से रामप्रसाद पिता प्रेमलाल उइके, वार्ड क्रमांक 2 से फूल कुमारी पति राजकुमार धुर्वे, वार्ड क्रमांक 3 से अनुराधा पति राजेन्द्र चौधरी, वार्ड क्रमांक 5 से मनबोध पिता सुरेश अहरवार, वार्ड क्रमांक 6 से मंजू प्रसाद पिता बद्री प्रसाद तिवारी, वार्ड क्रमांक 8 से मनोज कुमार पिता नारायण प्रसाद नेमा, वार्ड क्रमांक 9 से राजवती पति छोटालाल उइके, वार्ड क्रमांक 10 से दीपिका पति सोनू साहू, वार्ड क्रमांक 11 से ओमप्रकाश चौकसे, वार्ड क्रमांक 12 से राजेन्द्र पिता नारायण साहू, वार्ड क्रमांक 13 से विनीता पति संदीप मुछोरिया, वार्ड क्रमांक 14 से दीप्ति पति श्याम साहू, वार्ड क्रमांक 15 से रीना पति अजय डेहरिया घोषित हुए।