भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने के बाद बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है l प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की शुक्रवार को बैठक में जिलों की कार्यकारिणी घोषित करने को लेकर चर्चा हुई थी l इसके बाद प्रदेश संगठन में कई जिलों की कार्यसमिति के लिए भेजे गए नामों की अनुशंसा कर दी है l
प्रदेश भाजपा की 24 जून को होने वाली पहली कार्यसमिति की बैठक के पहले प्रदेश संगठन ने जिलों की कार्यकारिणी घोषित करने की अनुशंसा कर दी है।इसके बाद पार्टी के जिला अध्यक्षों ने जिलों की कार्यसमिति और जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। अब 24 जून को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य जिलों से ही वर्चुअली शामिल हो सकेंगे।
कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे जबकि भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज के अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और राष्ट्रीय पदाधिकारी शिव प्रकाश भी मौजूद रहेंगे। शनिवार आधी रात तक उज्जैन ग्रामीण, शहडोल, नीमच, उमरिया, देवास जिलों की कार्यकारिणी और कार्यसमिति के सदस्यों की सूची जारी हो चुकी थी l इससे पहले प्रदेश कार्यसमिति की सूची भी आधी रात के बाद जारी की गई
Recent Comments