الرئيسية प्रदेश मास्क नहीं लगाने पर BJP प्रत्याशी जसवंत जाटव के बेटे का कटा चालान   

मास्क नहीं लगाने पर BJP प्रत्याशी जसवंत जाटव के बेटे का कटा चालान   

Jaswant Jatav's son

शिवपुरी | जिले के करैरा से भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव के बेटे पुष्पेंद्र जाटव का गुरुवार को पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के सामने बिना मास्क लगाए आने पर चालान काट दिया। पुष्पेंद्र जाटव अपने पिता भाजपा प्रत्याशी और करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव का नाम निर्देशन पत्र भरवाने अपने विभिन्न समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय आए थे। तभी गाड़ी से उतरने पर वह बिना मास्क के उतरा। इसके बाद वहां पर आसपास खड़े अन्य लोग जिनका

 

यह भी पढ़े : कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने झांसी रोड और मुरार टीआई को हटाने की मांग की

पुलिस बिना मास्क लगाए जाने पर 100-100 रुपए का चालान काट रही थी उन्होंने इस पर आपत्ति की। इसके बाद पुलिस ने भीड़  के दबाव के बीच पूर्व विधायक के बेटे पुष्पेंद्र जाटव का चालान काट दिया। इस दौरान जसवंत जाटव के अन्य समर्थक भी पुलिस कार्रवाई के दौरान एकत्रित हो गए। जिन्होंने पुलिस ने बदसलूकी भी की लेकिन पुलिस ने आनन-फानन में चालान की कार्रवाई कर पुष्पेंद्र को 100 रुपए की रसीद थमा दी।

यह भी पढ़े : MP में अब तक के सबसे महंगे चुनाव ,3 करोड़ हर सीट पर खर्च
error: Content is protected !!
Exit mobile version