BJP प्रत्याशी एल मुरुगन ने किया नामांकन,सीएम शिवराज समेत कई नेता रहे मौजूद

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी एल मुरुगन ने आज राज्यसभा के नामांकन किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री होने के साथ-साथ डॉ. मुरुगन तमिलनाडु बीजेपी के भी अध्यक्ष है। एयरपोर्ट पर एल मुरगन की अगवानी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विस्वास सारंग,भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और बीजेपी कार्यकर्ताओ ने की। इस दौरान एल मुरगान ने राज्य सभा प्रत्याशी बनाये जाने पर केंद्रीय नेतृत्र का आभार जताया।

आप को बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में एल मुरुगन को चुना था। एल मुरूगन वर्तमान में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। इनके पास वकालत में 15 वर्षों का सफल अनुभव होने के साथ साथ ये राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे हैं। 11 मार्च 2020 को उन्हें तमिलनाडु का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।

मध्य प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना कुछ दिन पहले जारी कर दी गई थी। थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर 4 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। इसी दिन मतगणना भी की जाएगी। थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से रिक्त मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए 15 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। नामांकन की अंतिम तारीख 22 सितंबर निर्धारित की गई है। आवेदन पत्रों की जांच 23 सितंबर को होगी। 27 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 4 अक्टूबर सोमवार को सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद पांच बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!