ग्वालियर। मध्य प्रदेश के इस उपचुनाव में हनुमान भक्ति जोरों से देखने को मिली है। यही वजह है कि आज मतगणना के दिन सभी प्रत्याशी बजरंग बली के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल भी पड़ाव स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे और बाबा के दरबार में सर झुका कर अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा।
ये भी पढ़े : उपचुनाव में सांवेर, सुरखी, सुमावली, सुवासरा, बमोरी सीट, सिलावट, राजपूत और डंग चल रहे आगे
उन्होंने आगे कहा –
मुरैना के गोयल का कहना है कि वह रोज बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं और जब मौका किसी अच्छे कार्य का हो तो बजरंगबली का आशीर्वाद लेने पर और अधिक ऊर्जा महसूस होती। अपनी जीत के दावे पर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल का कहना है कि इस बार जनता ने विकास और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले को मतदान किया है। शाम तक सारे रुझान स्पष्ट हो जाएंगे और जीत जनता के विश्वास की होगी।
ये भी पढ़े : उमा भारती का बड़ा बयान, कहा मेरा जहां से मूड होगा मैं वहां से चुनाव लड़ंगी
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप