मध्य प्रदेश | सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट गिनती शुरू होने के पहले ही जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। सुबह उन्होंने पत्नी के साथ भगवान गणेश के दर्शन किए। पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन करवाया। हाथों में कमल का फूल लिए सिलावटकी पत्नी ने आरती उतारी। घर से निकलने के पहले कलश लिए खड़ी कन्याओं का भी पूजन किया।
वहीं, दूसरी ओर सिलावट को जीत की बधाई देते पोस्टर भी चौराहों पर लग चुके हैं । वोटिंग के एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट घर पर ही कार्यकर्ताओं से मिले। उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई। फिर सांवेर गए। किसानों से मिले नर्मदा शिप्रा संगम तट पर भी गए। दिन में उन्होंने खजराना गणेश मंदिर पंहुचकर दर्शन किए। इसके बाद वे कई संतों से मिले और जीत के लिए आशीर्वाद लिया।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments