MP में उपचुनाव में आज हो सकती है BJP प्रत्याशियों की घोषणा,

भोपाल :- विधानसभा उपचुनाव के लिए आज बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। चुनाव समिति की बैठक के लिए मुख्यमंत्री आज दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। दोपहर 1 बजे स्टेट हेंगर से दिल्ली के लिए रवाना होगें। दिल्ली में मंथन के बाद विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों पर अंतिम मोहर लग सकती है।

 

आपको बता दें कि प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना हैं जिनमें से बसपा ने 18 और कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और जल्द ही अन्य सीटों पर भी घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन बीजेपी ने अभी तक किसी भी विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

 

वहीं सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे से कयास लगाए जा सकते हैं कि आज या फिर कल बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। सीएम शिवराज आज वरिष्ठ नेताओं से मंथन के बाद प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!