प्रदेश में होने वाले उपचुनाव बहुत ही रोमांचक होते नजर आ रहे है। उपचुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन की कमान सौंप दी है। ग्वालियर-चंबल में 16 सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीट जौरा, मुरैना, दिमनी, अंबाह और सुमावली है। ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा सीट डबरा, ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व पर चुनाव होना है। शिवपुरी जिले की पोहरी एवं करैरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। मुरैना जिले में उपचुनाव वाली पांच सीट मुरैना संसदीय क्षेत्र और ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले की उपचुनाव वाली 5 विधानसभा सीट ग्वालियर
संसदीय क्षेत्र में आती हैं।।
तीनों जिलों की 10 विधानसभा सीटो पर नरेन्द्र सिंह तोमर की भाजपा में सबसे ज्यादा मजबूत पकड़ है। क्योकि वे दोनों संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। यही वजह है कि भाजपा ने उपचुनाव में चुनाव प्रबंधन की कमान तोमर को सौंपी दी है। मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट को छोड़कर भाजपा की अन्य सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय हैं। एक-दो सीट पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के उपचुनाव लडऩे से इंकार करने पर पार्टी टिकट बदल सकती है। इन सीटों पर प्रत्याशी भी तोमर तय करेंगे। इसके अलावा भिंड जिले की दो विधानसभा सीट मेहगांव और गोहद पर उपचुनाव होना है। दतिया जिले की भांडेर सीट भी खाली है।