الرئيسية प्रदेश MP में निकाय चुनाव में संगठन को मजबूत करने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस

MP में निकाय चुनाव में संगठन को मजबूत करने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस

भोपाल | मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी (bjp) और कांग्रेस (congress) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं दोनों पार्टियां अपने-अपने विधायकों पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही हैं. बीजेपी ने अपने सभी विधायकों का कैंप बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन  (ujjain) में लगाने जा रही है 12 और 13 फरवरी बीजेपी के सभी विधायक उज्जैन में एकत्रित होंगे और यहां विधायकों को निकाय चुनाव और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. तो कांग्रेस विधायकों की बैठक पर्यटन नगरी खजुराहो (khajuraho) में होगी हालांकि कांग्रेस की तरफ से अब तक बैठक की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है|

 
कांग्रेस इस बार नगरीय निकाय चुनाव में पूरी ताकत लगाती नजर आ रही है. ऐसे में विधानसभा सत्र से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में होने वाली विधायकों की इस बैठक में बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी जबकि विधायकों को जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाने की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके अलावा किसान आंदोलन पर भी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version