G-LDSFEPM48Y

BJP ने घोषित की नगरीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति, सबनानी को बनाया संयोजक

भोपाल। प्रदेश में भले ही नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो लेकिन भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। भाजपा ने गुरुवार को नगरीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इसकी कमान भगवान दास सबनानी को सौंपी है। सबनानी को भाजपा ने समिति का संयोजक बनाया है। गुरुवार को प्रदेश कार्यालय मंत्री ने यह सूची जारी कर दी है। इस सूची में संयोजक समेत कुल 14 सदस्यों को जगह दी गई है।

इसमें भगवानदास सबनानी को संयोजक और प्रदीप त्रिपाठी को सहसंयोजक बनाया गया है। वहीं, लोकेंद्र पाराशर, रजनीश अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, हितेश बाजपेयी, नरेंद्र पटेल, विकास वीरानी, अभयप्रताप सिंह यादव, रविंद्र यति, विजय अठवाल, शिवराज डाबी को सदस्य बनाया गया है। साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्यों में भूपेंद्र सिंह और उमाशंकर गुप्ता को भी शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!