BJP जिला अध्यक्ष जूते पहनकर सुंदरकांड में शामिल, वीडियो वायरल होने पर जमकर हो रही किरकिरी

ग्वालियर। सुंदरकांड पाठ में जूते पहनकर शामिल होने पर ग्वालियर बीजेपी अध्यक्ष कमल माखीजानी की जमकर किरकिरी हो रही है और वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। सुंदरकांड पाठ खत्म होने के बाद जब आहूति की बारी आई, तब भी बीजेपी जिला अध्यक्ष ने जूता नहीं उतारा, जबकि उनके साथ मौजूद पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और वहां मौजूद अन्य लोग अपने जूते उतारकर शामिल हुए थे। सुंदरकांड पाठ के दौरान किसी ने बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का जूते पहने वीडियो बना लिया। जो बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद कमल माखीजानी और भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है। जिस पर कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी के जिलाध्यक्ष को निशाने पर ले रहे है।

दरअसल सोमवार को ग्वालियर के एक होटल में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर समारोह आयोजित किया गया था। जहां पर कुशाभाऊ ठाकरे को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ-साथ उनके लिए भाजपा ने एक सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया था। इस कार्यक्रम में शहर के सभी बड़े नेता विशेषकर हिंदुत्व की छवि रखने वाले नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, जिला शहर अध्यक्ष कमल माखीजानी भी विशेष रूप से मौजूद थे। 

 
इस दौरान सुंदरकांड समाप्त होने के बाद जब पुष्पांजलि और पूर्णाहुति के लिए सभी को बुलाया गया, तो पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने तो जूते उतार दिए थे और उनके साथ वहां खड़े करीब 25 से 30 लोगों में किसी के भी पैर में जूते नहीं थे। लेकिन सिर्फ भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी जूते पहने हुए ही पुष्पांजलि अर्पित करते दिख रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जूते पहने सुंदरकांड में शामिल हुए भाजपा शहर अध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद भाजपा की किरकिरी हो रही है। जिस पर कमल माखीजानी की अपनी दलील है। तो वहीं, कमल माखीजानी को लेकर कांग्रेस, बीजेपी को आड़े हाथ ले रही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!