इंदौर : इंदौर सफाई में नंबर वन रहने वाले शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी स्वच्छता का अभियान अपने हाथ में ले लिया है। 15 दिन तक भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग इलाकों में जल स्त्रोतों की स्वच्छता और सरंक्षण पर ध्यान देंगे। भाजपा द्वारा सभी वार्डों के जल स्त्रोत- कुंआ, बावड़ी, छोटे तालाब पर स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता अभियान प्रभारी कमल बाघेला ने बताया कि प. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से जन्म जयंती 6 जुलाई तक पूरे पखवाड़े जल स्त्रोतों पर स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का प्रारंभ डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि से हो चुका है। इसके तहत सभी वार्डों में विशेष व वृहद रूप में जल स्त्रोतों- कुएं, बावड़ी एवं छोटे तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत जनता क्वार्टर नंदा नगर के गार्डन में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं विधायक रमेश मेंदोला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताअों ने कुंए की सफाई की।
इस अभियान के लिये विधानसभा क्षेत्र-1 में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, विधानसभा क्षेत्र-2 में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं विधायक रमेश मेंदोला के नेतृत्व में, विधानसभा क्षेत्र-3 में वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधानसभा क्षेत्र-4 में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती एवं विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, विधानसभा क्षेत्र-5 में विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा तथा विधानसभा क्षेत्र राऊ में सांसद शंकर लालवानी और मधु वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जल स्त्रोतों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।