जबलपुर।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष सैयद आजाद अली को आज शहडोल पुलिस ने ओमती पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आजाद अली की गिरफ्तारी इनोवा कार में नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी के मामले से जुड़ी है। ओमती पुलिस एवं शहडोल से आई पुलिस टीम के एसआई आरएस करचम ने बताया कि वर्ष 2020 में शहडोल के खैरहा थाना क्षेत्र में इनोवा कार में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत करीब 13 लाख 50 हजार रुपए थी। जिस इनोवा कार में अवैध शराब पकड़ी गई थी, उसमें नंबर एमपी 21 बीए 1105 लिखा हुआ था। पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ कि इनोवा कार में जो नंबर लिखा हुआ था, वह फर्जी है, जबकि असली नंबर एमपी 29 एचए 8900 है, जो जक्शन होटल के नाम पर दर्ज है।
पुलिस ने आगे तफ्तीश की तो पता लगा कि वाहन एक अनुबंध के तहत भाजपा नेता सैयद आजाद अली को दे दिया गया था। शहडोल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 465 482 483 34 एवं 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था| इसी में वाहन मालिक के रूप में सैयद आजाद अली को गिरफ्तार कर शहडोल ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओमती पुलिस के साथ शहडोल पुलिस आज दोपहर में भाजपा नेता सैयद आजाद अली के घर पहुंची। घर पर सैयद आजाद अली बालों में डाई लगा कर बैठा हुआ था। पुलिस पहुंची तो उसने बोला कि सिर धोकर आता हूं। इसके बाद वह घर के अंदर घुस गया और वापस नहीं निकला। पुलिस ने काफी प्रयास किया। इसके बाद सहयोग के लिए ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल को मौके पर बुलाया गया। टीआई बघेल मौके पर पहुंचे और पुलिस बल तथा शहडोल की टीम के साथ सर्च कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पता चला क्या आरोपी सैयद आजाद अली तीन घरों की छत को पार करते हुए आगे भाग गया है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही घेराबंदी की ओर चौथे घर के पास आजाद अली को दबोच लिया गया।