धार। धार में भाजपा नेता का अपने भाइयों के साथ मिलकर किसानों से ही धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले किसानों को महंगे दामों पर फसल बेचकर लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया और फिर उनसे उपज लेकर महाराष्ट्र जाकर बेंच दिया। इसके बाद मुनाफे की रकम सहित उपज की रकम देने से पलट गया। धोखाधड़ी का आरोपी भाजपा नेता बाला बागवान पार्षद भी रह चुका है और फिलहाल हत्या के मामले में जेल में बंद है। खेती किसानी में सालों का विश्वास करके धंधा कर रहे किसानों से आरोपियों ने करीब 18 लाख रुपए धोखाधड़ी की है।
ठगे गए किसानों ने बताया कि जब भी रुपये मांगने आरोपी की दुकान या घर जाते थे, आरोपी बाद में देने का कहकर बात को टालता था। किसान पिछले डेढ़ साल से अपने भुगतान के लिए परेशान हो रहे हैं। ऐसे में किसान अब नौगांव थाने पहुँचे, जहां पर पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने जिन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है, उसमें से भाजपा नेता पहले ही हत्या के मामले में धार जेल में बंद है। ऐसे में अब पुलिस भाजपा नेता और पूर्व पार्षद बाला बागवान को जेल पहुंचकर इस प्रकरण में गिरफ्तारी लेगी। इसके बाद शेष दो आरोपियों की तलाश शुरू करेगी।
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता का परिवार किसानों से थोक में उपज खरीदने का कामकाज करता है, धार, इंदौर के बाद उपज समीप के प्रदेशों में भी ऊँची रकम मिलने पर बेचने का काम शुरू किया। दाम धार से अधीक मिलने के कारण कई किसान भाजपा नेता के सपंर्क में आए थे। आरोपी किसानों को लालच देकर उनकी उपज लेते थे, इसके एवज में उपज की रसीद व उसपर मिलने वाली रकम भी अंकित कर देते थे। ताकि किसान को भरोसा रहे। आवेदन में गोपाल ठाकुर ने बताया कि करीब 6 किसानों से आरोपियों ने लहसुन, प्याज और मटर वर्ष 2020 में बेचने के लिए दिए थे, जिसके बाद से कुल रकम 18 लाख 86 हजार 760 रुपए नही दिए थे। पुलिस ने इस मामले में रसीद मोहम्मद, बाला बागवान व इरफान के खीलाफ प्रकरण दर्ज किया है। टीआई आंनद तिवारी के अनुसार किसानों की उपज लेकर भुगतान नहीं किया था, जिसके चलते वैधानिक कार्यवाही की गई है।
Recent Comments