लखनऊ। देश में कोरोना ( Corona ) वायरस का कहर जारी है। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है। यूपी के तमाम जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक मेरठ और लखनऊ में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
बीते 24घंटे में भाजपा के दो नेताओं में कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। बीजेपी सांसद कौशल किशोर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, तो वहीं बीजेपी नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश तिवारी का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित जय प्रकाश तिवारी का लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में कई दिनें से इलाज चल रहा था। उनका बुधवार को शाम 7 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया।
जय प्रकाश तिवारी के निधन की खबर मिलते ही उनके घर नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया हैं। घटना की जानकारी लगते ही पार्टी में शोक की लहर मची हुई हैं। नेता और कार्यकर्त्ता उनकी निधन पर शोक व्यक्त कर रहें हैं।
ये भी पढ़े :- MP Politics: अपने ही सर्वे में संकट में पड़ी BJP, इस तरह रही सर्वे रिपोर्ट