G-LDSFEPM48Y

भाजपा नेता का SDM और तहसीलदार की टीम से हुआ विवाद इस को लेकर

डबरा | वैक्सीनेशन की जानकारी लेने पर भाजपा के पूर्व पार्षद और उनके बेटो ने वैक्सीनेशन करा रहे एसडीएम, अपर तहसीलदार और टीम के साथ अभद्रता कर दी। कई बार समझाने के बाद भी पूर्व पार्षद और उनके पुत्र ने अभद्रता करना बंद नहीं की तो तीनों को पकड़ कर थाने ले जाया गया जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा, तहसीलदार रामनिवास सिकरवार, तहसीलदार सीताराम वर्मा और मेडीकल टीम के साथ मिलकर अग्रसेन चौराहे पर दुकानदार, ठेले वालों का वैक्सीनेशन करा रहे थे। उसी दौरान रामगढ़ निवासी भाजपा के पूर्व पार्षद रमेश साहू वहां से निकले तो अपर तहसीलदार सीताराम वर्मा ने उनसे पूछा कि आपको वैक्सीन लगी कि नहीं।

जिसके चलते पूर्व पार्षद ने कहा कि उन्हें क्या करना। इस बात को लेकर अपर तहसीलदार से उनका विवाद हो गया। इसके बाद पूर्व पार्षद को एसडीएम ने समझाने का प्रयास कर जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद मौके पर उनके बेटे भी पहुंच गए और अभद्रता करने लगे। जिसके चलते तीनों को थाने भिजवाया गया। जहां पूर्व पार्षद रमेश साहू, उनके बेटे विक्रम और अमन साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!