जबलपुर। जबलपुर में धनतेरस की कड़ी सुरक्षा के बीच खितौला में बीजेपी सिहोरा नगर मंडल के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश बर्मन (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया जब वे बाइक लेकर बाजार में निकले थे। हमलावर सुरेश की बाइक और मोबाइल भी छीन ले गए। हालांकि उनकी जेब में मौजूद 4 हजार रुपए छोड़ गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस आदि की मदद से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
खितौला टीआई जगोतिन मसराम के मुताबिक खितौला वार्ड नंबर-9 पहरेवा नाका निवासी सुरेश बर्मन की वेल्डिंग की घर में ही दुकान थी। वह बीजेपी का वर्तमान में सक्रिय कार्यकर्ता थे। मंगलवार की रात 9.30 बजे के लगभग वह घर में पत्नी ज्ञानबाई को बोलकर निकले थे कि अभी थोड़ी देर में लौट आएगा। सुरेश बाइक से खितौला निकला था। खितौला मोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने बाइक से दो बदमाश पहुंचे और पीछे से गोली मार दी। गोली सिर को पार करते हुए निकल गई। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सुरेश की बाइक और मोबाइल लेकर मौके से भाग निकले। बदमाशों की संख्या दो ही थी या चार, इसकी पुलिस तस्दीक करने में जुटी है। हैरानी की बात ये है कि इस वारदात को होते हुए किसी ने नहीं देखा।
वारदात के बाद वहां से निकल रहे किसी राहगीर की नजर सड़क किनारे पड़े सुरेश पर पड़ी। उसे लगा कि शायद एक्सीडेंट हो गया। उसने डायल-100 पर सूचना दी। पुलिस पहुंची तो उसे भी यही लगा कि शायद एक्सीडेंट है, लेकिन शव को उलट-पलट कर देखा तो गोली मारकर हत्या करने की बात की पुष्टि हुई। पुलिस ने शव को मरचुरी को भिजवा दिया।