श्रीनगर। पुलवामा जिला भाजपा इकाई के सचिव राकेश पंडिता की आतंकियों ने हत्या कर दी है। आतंकी हमले में एक महिला आसिफा मुश्ताक भी जख्मी हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के त्राल स्थित अपने निवास स्थान पर भाजपा पुलवामा जिला की इकाई के सचिव राकेश पंडिता अपने घर से बाहर टहल रहे थे कि अचानक उन पर कुछ आतंकियों ने हमला कर उन पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इस हमले के तुरंत बाद आतंकवादी इस नापाक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए।
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल अवस्था में जमीन पर पड़े राकेश पंडिता को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डाक्टरोें ने उन्हें मृत लाया घोषित किया। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है।आतंकियों की फायरिंग में राकेश पंडिता के पड़ोसी मुश्ताक अहमद की बेटी आसिफा मुश्ताक भी घायल हाे गई है। उन्हें त्राल के उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने भी इंटरनेट मीडिया पर जानकारी दी कि त्राल के म्यूनिस्पिल काउंसलर राकेश पंडिता को सुरक्षा के लिए दो पीएसओ और श्रीनगर शहर में एक सुरक्षित जगह पर होटल में रहने के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। बावजूद इसके राकेश पंडिता पीएसओ को लिए बिना ही त्राल चले गए। घटनाक्रम वाली जगह को चारों ओर से घेर लिया गया है।
Recent Comments