الرئيسية प्रदेश बीजेपी नेता VD SHARMA आज रायसेन सागर और छतरपुर जिले में करेंगे चुनावी प्रचार  

बीजेपी नेता VD SHARMA आज रायसेन सागर और छतरपुर जिले में करेंगे चुनावी प्रचार  

VD SHARMA

भोपल | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज रायसेन सागर और छतरपुर जिले में करेंगे चुनावी प्रचार11 बजे रायसेन में ‘विजय जनसंपर्क अभियान’ का शुभारंभ करेंगे वीडी  शर्मा आज चुनावी प्रचार करेंगे दोपहर 12.30 बजे रायसेन जिले के सांची विधानसभा के साचेत में जनसभा, दोपहर 2 बजे सागर जिले के सुरखी विधानसभा के बिलहरा में जनसभा एवं दोपहर 3.30 बजे छतरपुर जिले के बड़ामलहरा विधानसभा के बमौरी-बक्सवाह में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी सभा को संबोधित करेंगी केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आज मुरैना और अंबाह में  करेंगे प्रचार

 

प्रातः 10 बजे मुरैना विधानसभा के रिठौरा में, दोपहर 12 बजे पारीक्षा में एवं दोपहर 3 बजे अंबाह विधानसभा के नागाजी सरोवर, तालाब रोड़, पोरसा में दशहरा मिलन समारोह में भाग लेंगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 26 अक्टूबर को भिंड, ग्वालियर ग्रामीण और शिवपुरी में बीजेपी के पक्ष में मांगेंगे वोट भिंड, ग्वालियर ग्रामीण एवं शिवपुरी में आयोजित जनसभा को सिंधिया करेंगे संबोधित |

 

 

यह भी पढ़े : बुजुर्गो, दिव्यांगों और कोरोना मरीजों के लिए, जानिए क्या है मतदान की घर पहुंच सेवा

 

प्रातः 11 बजे भिंड जिले की गोहद विधानसभा के बराहेड में जनसभा, दोपहर 1 बजे ग्वालियर ग्रामीण की डबरा विधानसभा के पिछोर में जनसभा एवं दोपहर 2.30 बजे शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के छर्च में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : मप्र की भाजपा सरकार को 2 निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन….
error: Content is protected !!
Exit mobile version