बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा,शिवराज को फोन पर दी ये गंदी गाली

शिवपुरी। शिवपुरी में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की नाराजगी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे जनता दरबार में रोजगार सहायक को फोन पर धमकाते नजर आ रहे हैं, साथ ही कॉल काटने के बाद गाली भी दे रहे हैं। एमएलए ने कहा- ‘कितनी देर लगेगी… आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं… सब जानते हो मेरे बारे में।’ इसके बाद उन्होंने गाली भी दी। विधायक इस बात से नाराज थे कि जानकारी के बाद भी रोजगार सहायक वहां नहीं पहुंचा था।

 

वीरेंद्र रघुवंशी जिले की कोलारस सीट से विधायक हैं। मामला दो दिन पुराना है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। रघुवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र के रांची गांव में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक शाम 4 बजे गांव में पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाईं। कुछ ग्रामीणों ने विधायक के सामने रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। शिवराज को विधायक के दौरे की जानकारी होने के बावजूद वह जनता दरबार में नहीं पहुंचा था। इसी वजह से एमएलए जनता की समस्याओं को लेकर उससे सवाल-जवाब नहीं कर पा रहे थे।

 

इससे नाराज रघुवंशी ने वहीं खड़े-खड़े शिवराज को फोन लगाया और धमकाते हुए कहा- ‘आ जा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में…’। फोन काटने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए रोजगार सहायक को अपशब्द भी कहे। फिर ग्रामीणों के बीच गाली देते हुए विधायक ने कहा, ‘%$#%@ को रुकना चाहिए था ना जब मैं आ रहा हूं, मैं दो साल में एक बार आया हूं। कोई रोज आता है विधायक, 400 गांव में रोज जाएगा क्या। हिम्मत कैसे हुई उनकी जाने की।’ इसके बाद विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!