BJP नेता की बेटी को मिली धमकी, पत्र में आरोपी ने लिखा तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा

ग्वालियर। ग्वालियर में कट्‌टर हिंदूवादी छवि के वरिष्ठ भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की बेटी को एसिड अटैक की धमकी मिली है। धमकी एक पत्र के जरिए दी गई। यह लेटर डाक के जरिए भाजपा नेता की बेटी के कॉलेज में 4 नवंबर 2022 को पहुंचा था। एडिशनल एसपी लेवल पर जांच हुई। आज एफआईआर दर्ज की गई है। पत्र में पवैया की हत्या की धमकी भी दी गई है। पत्र में पवैया को भी हत्या की धमकी दी गई है।

 

पवैया की बेटी समिधा माधव महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। शहर के जनकगंज थाना इलाके में रहती हैं। जब उन्हें यह लेटर मिला तो उन्होंने सबसे पहले पिता को जानकारी दी। फिर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस कप्तान ने मामले की जांच एएसपी पश्चिम को दी और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पत्र भेजने वाले ने धमकी भरे पत्र में लिखा है- नीति मैडम का विरोध करना छोड़ दो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। विरोध नहीं छोड़ा तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा और तेरे पिता को भी दो महीने में जान से मार डालूंगा। इसके अलावा भी कई बातें लिखी हैं।

 

धमकी भरा पत्र पोस्टेट लेटर है। पता किया जा रहा है कि वह किस पोस्ट ऑफिस से यहां भेजा गया है। कहां-कहां की सील उस पर लगी है। करीब 90 दिन पत्र की जांच चली। एएसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा की गई जांच के बाद मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इस पर जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि धमकी भरे पत्र की शिकायत मिली है। शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!