रतलाम। रतलाम के गुलमोहर कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने और हमदर्दी दिखाने पर कॉलोनी की एक महिला और उसकी बेटी के साथ भाजपा नेता बलवंत भाटी और राजेश माहेश्वरी द्वारा झूमाझटकी और बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी पीड़ित महिला से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं किए जाने के बाद आज पीड़ित महिला और जीवदया से जुड़े लोगों की टीम पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे और मारपीट के वीडियो एविडेंस देकर मारपीट करने वाले भाजपा नेताओं पर एफआईआर की मांग की है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात शहर के पॉश इलाके गुलमोहर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद स्ट्रीट डॉग के काटने की घटना से शुरू होना बताया जा रहा है । जिसके बाद रहवासियों के साथ भाजपा नेताओं का स्ट्रीट डॉग फीडर अपरा खंडेलवाल और उसके परिवार से विवाद हो गया। मामला स्टेशन रोड थाने भी पहुंचा लेकिन पीड़ित महिला की शिकायत थाने पर दर्ज नहीं हुई। वहीं, भाजपा नेताओं के साथ कॉलोनी के रहवासियों ने बुधवार को विधायक आवास पहुंचकर स्ट्रीट डॉग की समस्या से निजात दिलाने का ज्ञापन विधायक चैतन्य काश्यप को सौंपा। जिसके बाद आज पीड़ित महिला अपरा खंडेलवाल और जीव दया से जुड़े अन्य समाजसेवीयों ने भाजपा नेताओं द्वारा की गई मारपीट और बदसलूकी का वीडियो जारी कर भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में रतलाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने वीडियो फुटेज और सीसीटीवी की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।