الرئيسية प्रदेश BJP नेता की गुंडागर्दी मामले:बोतल में पेट्रोल नहीं, मैं तो लेमन जूस...

BJP नेता की गुंडागर्दी मामले:बोतल में पेट्रोल नहीं, मैं तो लेमन जूस लेकर गया था

राजगढ़। पचोर में नगर परिषद को अफसरों पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश करने वाले भाजपा नेता के सुर FIR होते ही बदल गए। अब कह रहा है, मैं तो साहब के लिए लेमन जूस लेकर आया था। मैंने बोतल छलकाकर यह बताया कि यह जूस है। जब भी वे आए चाय-पानी की व्यवस्था मैं करवाता हूं। मेरे लिए तो अतिथि देवो भव: हैं। हालांकि, एक वीडियो में यही नेता पेट्रोल छिड़कने के बाद माचिस भी मांगते नजर आए थे। पुलिस ने भाजपा‎ नेता और उसके भाई पर FIR दर्ज कर ली है।

 

भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत‎ ने कहा कि पेट्रोल डालने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। मैंने किसी पर भी पेट्रोल नहीं डाला है। मैं तो साहब के लिए लेमन जूस लेकर गया था। मैं उन्हें कह रहा था कि साहब आप भी जूस पीएं और मैं भी ले लेता हूं। मैंने उन्हें आड़ा कर बताया कि यह लेमन जूस है। मैं आपका इतना सम्मान करता हूं और आप मेरा घर तोड़ रहे हैं। मेरे यहां कोई भी आया तो उसका मैं स्वागत करता हूं।

 

पचोर में शिवालय रोड का निर्माण‎ कार्य चल रहा है। इसी रोड पर भाजपा‎ नेता एवं कॉलेज जनभागीदारी समिति‎ के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह का करीब 100 फीट चौड़ाई और 5‎ फीट लंबाई में अतिक्रमण है। इस‎ जमीन पर राजपूत ने पेड़ पौधे लगा‎ रखे हैं। इसे हटाने के लिए सोमवार शाम 4‎ बजे तहसीलदार राजेश सोरते, नप‎ सीएमओ पवन मिश्रा, नपा और‎ राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके पर‎ पहुंचे। कार्रवाई के बीच‎ भगवान सिंह जेसीबी मशीन पर चढ़‎ गया और कार्रवाई रुकवाने का प्रयास‎ किया। जब अमला नहीं माना तो वह‎ घर के अंदर गया और वहां से पानी‎ की बोतल में पेट्रोल लेकर आया,‎ जिसे तहसीलदार, सीएमओ सहित‎ राजस्व और नपा अमले पर डाल दिया।‎

 

प्रीतम सिंह भाजपा नेता भगवान सिंह के घर के‎ सामने रहते हैं। प्रीतम ने 29 जनवरी को‎ नगर परिषद सीएमओ से शिकायत की‎ थी कि सड़क निर्माण के लिए आपके‎ द्वारा बताए अनुसार मैंने अतिक्रमण हटा‎ लिया है, लेकिन भगवान सिंह राजपूत ने‎ खुद का मकान अतिक्रमण से बचाने के‎ लिए रात 12 बजे जेसीबी चलाकर मेरे‎ मकान में तोड़फोड़ कर दी है। इससे मेरे‎ स्वामित्व के मकान का पांच फीट‎ हिस्सा पूरी तरह से तोड़ दिया। वहीं, रात‎ में घर का सामान भी निकाल‎ लिया। घटना के समय मैं गांव में था, ऐसे‎ में आरोपी से मुझे क्षतिपूर्ति राशि दिलाएं।‎

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version