الرئيسيةप्रदेशBJP नेता की गुंडागर्दी: अतिक्रमण हटाने आए तहसीलदार पर डाला पेट्रोल, ज़िंदा...

BJP नेता की गुंडागर्दी: अतिक्रमण हटाने आए तहसीलदार पर डाला पेट्रोल, ज़िंदा जलाने का किया प्रयास

राजगढ़। MP के राजगढ़ में अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार लर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। सोमवार को पचोर कस्बे में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर BJP नेता ने पेट्रोल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख सरकारी अमला जान बचाकर भागा।

BJP नेता ने तहसीलदार और सरकारी टीम के साथ की गुंडागर्दी

 

राजगढ़ जिले के पचोर में नगर पालिका की टीम शिवालय रोड़ पर निर्माणाधीन सड़क के लिए सोमवार दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत ने अपने घर बाहर सड़क पर पेड़पौधे लगा रखे थे। तहसीलदार राजेश सोरते, पचोर नगर पालिका CMO पवन मिश्रा सरकारी अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान BJP नेता भगवान सिंह JCB के सामने खड़ा हो गया और अमले को धमकाते हुए अतिक्रमण हटाने के काम को रोक दिया। मौक पर मौजूद तहसीलदार ने समझाइश दी लेकिन BJP नेता भगवान सिंह गाली गलौच करने लगा, और पेट्रोल से भरी बोतल ले आया, देखते ही देखते भगवान सिंह ने तहसीलदार सहित सरकारी अमले पर पेट्रोल छिड़क दिया और सहयोगियों से माचिस मांगने लगा। मौके की नजाकत देखते हुए सरकारी अमला जान बचाकर भाग खड़ा हुआ।

 

भाजपा नेता और उसके दो भाइयों पर FIR दर्ज़

 

घटना की जानकारी मिलने पर राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने पचोर थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ FIR करने के निर्देश दिए। तहसीलदार राजेश सरोते ने बयान में बताया कि वो अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे, इससे नाराज भगवान सिंह ने उनके साथ ही सरकारी अमले पर पेट्रोल उंडेल दिया। तहसीलदार की शिकायत पर पचोर थाना में आरोपी BJP नेता भगवान सिंह राजपूत उसके भाई जगदीश और दशरथ सिंह के खिलाफ IPC की धारा 294, 353, 285, 506 , 34 के तहत शासकीय कार्य मे बाधा, सरकारी टीम पर हमला करना और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!