Saturday, April 19, 2025

MP में BJP विधायक दल की बैठक, CM मोहन ने दिए निर्देश

भोपाल। सीएम मोहन यादव ने बजट से पहले बीजेपी के विधायकों के साथ बैठक की और उन्हें अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर और बाहर आपसी मतभेद या टकराव नहीं दिखना चाहिए और सभी को सार्वजनिक बयानबाजी से बचना चाहिए। पार्टी के मंच पर ही अपनी बात रखी जानी चाहिए। यदि किसी क्षेत्र में समस्या है, तो उसका समाधान भी करना चाहिए। साथ ही, बजट और सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचानी चाहिए।

सीएम ने मंत्रियों को भी यह सलाह दी कि वे सभी विधायकों की मांगों पर ध्यान दें और उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास करें।

सीएम मोहन यादव ने विधायकों से कहा कि बजट में सरकार द्वारा किए गए ऐलानों को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचनी चाहिए, जैसे कि इस बार गेहूं की खरीदी 350 रुपये से अधिक कीमत पर हो रही है, जिसे किसानों तक पहुंचाना जरूरी है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, सरकार धीरे-धीरे उन्हें पूरा कर रही है। जैसे कि 2700 गेहूं खरीदी का वादा किया गया था, और हम उस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने और उसे जनता तक पहुंचाने की अपील की।

यह भी पढ़िए : MP के यह स्थल, यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में हुए शामिल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!