Home एमपी समाचार BJP विधायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए, सिंधिया को बताया MP का मुख्यमंत्री

BJP विधायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए, सिंधिया को बताया MP का मुख्यमंत्री

गुना :- मध्य प्रदेश की राजनीती में  ज्योतिरादित्य सिंधिया के वर्चस्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने सिंधिया को राज्य का मुख्यमंत्री बता दिया हैं। गोपीलाल जाटव ने मीडिया से बात करते-करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कह दिया।

दरअसल विधायक गोपी लाल जाटव जिला चिकित्सालय में दलित दंपत्ति से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान गुना मामले को लेकर बात कहते हुए उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ हम इसकी निंदा करते हैं। एसपी, कलेक्टर का ट्रांसफर हो गया है और पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है। इसके बाद जो भी कोई इसमें दोषी होगा उसके लिए भी हम और हमारे मुख्यमंत्री महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी तत्पर लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version