ग्वालियर। जौरा विधानसभा के भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा को रविवार शाम सबलगढ में आयोजित क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में मंच पर चक्कर आ गया। चक्कर आने के बाद वे बेहोश होकर गिर गए। पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका उपयार किया। लेकिन उन्होंने हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर किया। लेकिन जिला अस्पताल से भी उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया। ग्वालियर में एक प्रायवेट अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। सबलगढ़ में दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम में भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा मुख्य अतिथि थे। विधायक रजौधा को अचानक भाषण के दौरान मंच पर उन्हें चक्कर आ गए तथा वे वहीं गिर पड़े।
बताया जाता है कि विधायक रजौधा ने रविवार सुबह से खाना नहीं खाया था। इधर मंच पर काफी देर तक उपस्थित रहने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। विधायक रजौधा की उम्र 60 के लगभग है। जब वह चक्कर खाकर गिरे तो लोगों को लगा कि कहीं उनको हार्ट अटैक तो नहीं पड़ गया। तुरंत मौके पर उपस्थित सबलगढ़ बीएमओ तथा अन्य चिकित्सको ने उनका चेकअप किया लेकिन उनकी कुछ समझ में नहीं आया। लिहाजा बिना कोई देरी किए उन्हें एम्बूलेंस में सीधा ग्वालियर ले जाया गया जहां अपोलो हॉस्पिटल में उनको भर्ती कर दिया गया।
विधायक ही तबियत खराब होने के बाद प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। सबलगढ़ से मुरैना तक उन्हें पहले ग्रीनकोरीडोर बनाकर लाया गया। यानि उनकी एंबूलेंस के आते समय ट्रैफिक को रोक दिया गया था और एंबूलेंश को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद उन्हें मुरैना से ग्वालियर तक ले जाने के लिए प्रशासन व पुलिस के अफसरों ने ग्रीन कोरीडोर बनया और ग्वालियर पहुंचाया।
Recent Comments