22.7 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

BJP MLA को हमेशा विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहना पसंद, देशभक्ति, महिला, युवाओं, पढ़ाई पर बयानबाज़ी

Must read

गुना। अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले गुना से बीजेपी के विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान उनकी टिप्पणी से सियासत गरमा गई है। शाक्य ने देशभक्ति की मौजूदा स्थिति की आलोचना करते और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

विधायक पन्नालाल शाक्य ने अपने भाषण में सदन में बैठे नेताओं को ‘लुच्चा’ करार दिया और कहा कि मोदी जी को व्हाट्सएप पर संदेश भेजें कि ऐसे लोग सदन में कैसे बैठे हैं। उन्होंने उनकी सदस्यता समाप्त करने की भी मांग की है। इसके साथ ही बांग्लादेश में हो रही हिंसा का उल्लेख करते हुए चेतावनी दी कि अगर सुरक्षा उपायों में सुधार नहीं किया गया, तो भारत और मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा के मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही विधायक ने अपने भाषण में रामायण के पात्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि किस तरह से बाली, माल्यबल और सोमाली के साथ निपटा गया और कैसे सोमाली के वंशज आज समुद्र के लुटेरे बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें ऐसे लोगों का पालन-पोषण नहीं करना चाहिए, जो मामूली दबाव से हिल जाएं। शाक्य ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को सिर्फ पेशेवर बनाने की बजाय, देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने की भावना के साथ भी प्रशिक्षित करें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मरना नहीं जानता, वह देश की रक्षा नहीं कर सकता।
15 जुलाई 2024 को युवाओं को पंचर रिपेयर की दुकान खोलने की सलाह दी थी 
इसके पहले भी पन्नालाल शाक्य ने छात्रों को अनोखी सलाह दी थी… जिसमें उन्होंने कहा था कि हम आज पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोल रहे हैं, मैं सभी से एक वाक्य ध्यान में रखने की अपील करता हूं कि इन कॉलेज की डिग्रियों से कुछ नहीं होने वाला… इसके बजाय, मोटरसाइकिल पंचर मरम्मत की दुकान खोल लेना ताकि जीवन यापन चलता रहे। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर कहा कि 24 घंटे के अंतराल में 11 लाख से अधिक पौधे लगाए गए… लोग पेड़ लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी देने में रुचि नहीं रखते हैं। इसके साथ ही कहा की अवैध रूप से नदी, नाला सब पर कब्जा हो गया है… सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया है, चरनोई की जमीन पर कब्जा हो गया है… इतने भूखे हो गए हम? इस स्तर पर हमने पर्यावरण दूषित कर दिया है।
20 दिसंबर 2017 को क्रिकेटर विराट कोहली की देशभक्ति पर सवाल उठाया था…
क्रिकेटर विराट कोहली के इटली में शादी करने पर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाया था… कहा था कि ‘विराट ने पैसा भारत में कमाया, लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उन्हें हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली… हिन्दुस्तान इतना अछूत है.’ ‘भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है… आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे. मगर हममें से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता. (कोहली) उन्होंने पैसा यहां कमाया और विवाह में अरबों रुपये वहां (इटली) खर्च किए. उन्होंने कहा कि दोनों (कोहली एवं अनुष्का) को भारत में ही किसी स्थान को विवाह संस्कार के लिए चुनना चाहिए था।
25 मार्च 2018 को महिला सुरक्षा के संबंध में विवादित बयान दिया था 
इस बार महिला सुरक्षा के संबंध में विवादित बयान दे दिया… अत्याचार रोकना है तो लड़कियां बॉयफ्रेंड बनाना बंद करें.
अगर अत्याचार रोकने हैं तो लड़कियों को बॉयफ्रेंड बनाना बंद कर देना चाहिए. साथ ही लड़कों को भी गर्लफ्रेंड बनाने से बचना चाहिए.
13 जून 2018 को महिलाओं को यह संदेश दिया था 
एक कार्यक्रम में कहा कि मेरा माता-बहनों से निवेदन है कि ऐसे पुत्र-पुत्रियों को जन्म नहीं दें, जो समाज में विकृति पैदा करते हैं… दुर्गुणों का संचार करते हैं. उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि संस्कारी बच्चे पैदा करें, सुसंस्कृत बच्चों को जन्म दें। जिससे समाज सुंदर और सुसंस्कृत बन सके।
1 अगस्त 2023  सिंधिया समर्थकों पर तंज कसा था
इसके पहले भी सिंधिया समर्थकों पर इशारों में तंज कसा था… उन्होंने कहा था कि पार्टी इस बार बिकाऊ की जगह टिकाऊ को टिकट दे। हम अटल जी के अनुयायी हैं। हमें ये तय करना होगा कि हम बिकाऊ सरकार चाहते हैं या टिकाऊ। वरिष्ठ नेतृत्व से निवेदन है कि बिकाऊ नहीं टिकाऊ को टिकट दें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!