पन्नाः अवैध शराब तस्करी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी अवैध शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. वहीं पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी ने अब खुद ही शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. बता दें कि रविवार को भाजपा विधायक ने अवैध शराब की खेप पुलिस को पकड़वायी है|
दरअसल भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी रेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपझिर गाँव पहुंचे थे. इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो लोग उन्हें पेटियों में कुछ ले जाते दिखाई दिए. इस पर विधायक को शक हुआ और उन्होंने बाइक के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी. दोनों तस्कर जंगल के इलाके में घुस गए लेकिन विधायक ने वहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा|
एक जगह दोनों तस्कर पेटियां और बाइक छोड़कर भाग गए. इसके बाद विधायक ने पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया. पुलिस ने जब पेटियां खोलकर देखी तो उनमें अवैध शराब बरामद हुई. इस दौरान विधायक ने कहा कि “शराब की अवैध बिक्री जहां भी मेरे क्षेत्र में दिखेगी, मैं उसे नही छोडूंगा, उसे पकड़वाकर ही रहूंगा|
विधायक ने बताया कि वह इससे पहले भी कई बार अवैध शराब तस्करों को पकड़वा चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अवैध शराब की बिक्री ठेकेदार रवि यादव रैपुरा के गुर्गे करते है|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप