BJP विधायक सतीश मालवीय के भाई ने बेटे को मारी गोली, मौके पर मौत

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर तराना तहसील के माकड़ौन में हुई, जहां किराना दुकान के पैसों को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गुस्साए पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार सुबह मंगल मालवीय और उनके बेटे अरविंद मालवीय के बीच कहासुनी हुई, जो इतनी बढ़ गई कि मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं। एक गोली बेटे के सिर में और दूसरी छाती में लगी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि माकड़ौन इलाके में बेटे की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी मंगल मालवीय को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!