कटनी।कटनी जिले के विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक के बेटे यश पाठक का एक वीडियो सामने आया है। इसमें भाजपा नेता के बेटे अपने दोस्तों के साथ हाईवे पर खड़े होकर जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान यश तलवार से केक काट रहे हैं। उनके समर्थक ढोल बजवा रहे हैं।
संजय पाठक के बेटे यश पाठक शुक्रवार शाम को कार से नागपुर जा रहे थे। इस दौरान उनके 25 से अधिक समर्थक जबलपुर-नागपुर हाईवे में इकट्ठे हो गए। उन्होंने एक कार पर केक रखा। विधायक के बेटे यश को माला पहनाई। इसके बाद यश के हाथ में तलवार थमाई और यश ने तलवार से केक काटा। यश पाठक दोस्तों ने करीब आधा घंटे तक हाईवे किनारे उनका जन्मदिन मनाया।
यश पाठक के सड़क पर तलवार से केक काटने को लेकर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति के बेटे किसी भी तरह का काम करते हैं तो उसे समाज को प्रेरणा मिलती है, इसलिए मेरा मानना है कि निश्चित रूप से संजय पाठक ने भी इस मामले पर कोई ना कोई एक्शन लिया होगा। यश पाठक का जन्मदिन पांच मार्च को है। उसके समर्थकों ने दो मार्च से ही जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया है। दो और तीन मार्च को भी यश ने अपने समर्थकों के साथ कई जगह केक काटकर जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन मनाने का यह सिलसिला हर साल चार से पांच दिन तक चलता है।
Recent Comments