बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- गौ मूत्र अर्क लेने से मुझे नहीं हुआ कोरोना

भोपाल |  बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गौ मूत्र अर्क पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर हो जाता है. इससे कोरोना वायरस से भी बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी गौ मूत्र अर्क लेती हूं. इसकी वजह से मुझे कोई दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही मुझे अभी तक कोरोना नहीं हुआ. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मानें तो सभी लोगों को देशी गाय पालना चाहिए |

बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ लोग मेरे गायब होने की बात कर रहे हैं. साथ ही मेरे ऊपर इनाम घोषित कर रहे हैं. ये लोगसंवैधानिक अपराध कर रहे हैं, उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता. अपराधियों को दंड देना ईश्वर का काम है. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वह भोपाल में एक करोड़ पौधे लगवाएंगी. साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि पौधों को जीवन दिया जा सके |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!