الرئيسية प्रदेश बीजेपी सांसद ने मीडिया को देख लगाई दौड़,600 करोड़ का आरोप

बीजेपी सांसद ने मीडिया को देख लगाई दौड़,600 करोड़ का आरोप

भोपाल । आलीराजपुर और झाबुआ क्षेत्र में फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं पाइप सप्लाई मटेरियल खरीदी में 600 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसे भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया को देखकर दौड़ लगा दी। डामोर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने तलब किया था। यहां डामोर की काफी इंतजार के बाद अध्यक्ष से मुलाकात हुई। इसके बाद डामोर कार्यालय से बाहर निकले, तो परिसर में मौजूद पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाही, पर वे लोगों को धकियाते हुए बाहर निकल गए। गौरतलब है कि जीएस डामोर रतलाम से भाजपा सांसद हैं।

 

 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए डामोर पर फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना में कार्यपालन यंत्री रहते हुए 600 करोड़ के घोटाले के आरोप लगे थे। आलीराजपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले में लिप्त आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

 

इस पर पुलिस ने सांसद गुमान सिंह डामोर, तत्कालीन कलेक्टर, पीएचई के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ विभिन्न् धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि इसी मामले में पूछताछ के लिए सांसद को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने तलब किया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version