सिंगरौली: सिंगरौली जिले के कोतवाली थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पार्षद पति अर्जुन गुप्ता और पुलिसकर्मी के बीच तनाव बढ़ गया। घटना उस समय की है, जब पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (टीआई) के ऑफिस में जाकर सहायक उप निरीक्षक (ASI) विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
इस विवाद के दौरान ASI विनोद मिश्रा ने खुद अपनी वर्दी उतार दी, जिससे माहौल और भी गरमा गया। इस घटना ने न केवल थाने में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि पुलिस महकमे में भी हलचल मचा दी है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, पार्षद पति अर्जुन गुप्ता किसी मुद्दे को लेकर ASI मिश्रा से नाखुश थे और उनकी शिकायत लेकर टीआई के कार्यालय पहुंचे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि पार्षद प्रतिनिधि ने ASI को वर्दी उतारवाने की धमकी दी, जिसके जवाब में ASI मिश्रा ने तुरंत ही अपनी वर्दी उतारकर फेंक दी। वहां मौजूद लोगों ने उनको रोका भी.
पुराना है वीडियो
7 महीने पुराने नाली विवाद का एक चौंकाने वाला मामला अब सामने आया है, जिसमें ASI विनोद मिश्रा की वर्दी फाड़ने की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। यह विवाद तब हुआ जब नाली को लेकर थाने में मामला पहुंचा। टीआई के चेंबर में नगर निगम अधिकारियों और संबंधित पक्षों के बीच चर्चा चल रही थी, तभी पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
इस धमकी के चलते ASI ने अपना आपा खोते हुए अपनी ही वर्दी फाड़ दी। यह घटना उस समय तो थम गई थी, लेकिन अब वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज ने इस मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
ASI विनोद मिश्रा द्वारा वर्दी फाड़ने की घटना को हुए सात महीने से अधिक का समय बीत चुका है। उस समय एसपी निवेदिता गुप्ता ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ASI पर अनुशासनात्मक कदम उठाए थे। अब इस पुराने मामले का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजनीति भी गरम हो गई है. एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर लिखा है कि-
”यह सत्ता की हनक है, भाजपा के पार्षद की धमक देखिए, एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई . प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है, अपराध अनियंत्रित है, अपराधी बेख़ौफ़ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाब में है”.