सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सीधी की सांसद रीति पाठक ने पारिवारिक आयोजन में स्टेज पर डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मध्य प्रदेश के सीधी की भाजपा सांसद रीति पाठक का एक वीडियो वायरल हो गया है।
इसमें वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में हरियाणवी गाने ‘घुंघरू टूट जाएगा’ पर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि यह ठुमके उन्होंने अपने भतीजे की हल्दी की रस्म में लगाए।
रीति पाठक सीधी-सिंगरौली की सांसद हैं। सिंगरौली में उनके भतीजे की शादी थी। इसी दौरान हल्दी की रस्म के दौरान दो अन्य महिलाओं के सांसद रीति पाठक ने ठुमके लगाए। जब इसका वीडियो बनाया जा रहा था तो रीति पाठक भी कुछ पल के लिए ठहर गई थी। हालांकि, बाद में महिलाओं ने उनसे स्टेज पर डांस जारी रखने की अपील की। इसके बाद रीति फिर स्टेज पर ठुमके लगाने लगीं।
बीजेपी संसद ने हरियाणवी गाने पर लगाए ठुमके #बीजेपी #BJP pic.twitter.com/uVUWYHLZpB
— MP Samachar (@MPSamachar_in) February 25, 2022
Recent Comments