तमिलनाडु, केरल और असम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु, केरल और असम चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

बुधवार को जारी की गई इस लिस्ट में कुल सात नाम हैं। जिसमें सबसे ज्यादा चार नाम केरल से हैं। बाकी तमिलनाडु से दो उम्मीदवार और असम से एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

असम की गौरीपुर सीट से भाजपा ने बनेंद्र कुमार मुशहरी को टिकट दिया है। इस सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होगा। वहीं तमिलनाडु की तली सीट से डॉ सी नागेश कुमार और उदकमंडलम सीट से भोजराजनको उम्मीदवार बनाया गया है।

केरल की चार सीटों पर भाजपा ने आज कैंडिडेट के नाम जारी किए हैं। इसमें मानंतबाड़ी (एसटी) सीट से मुकुंदन पलिबारा, करुनागापल्ली सीट से बिट्टी सुधीर, कोल्लम से एम. सुनील और कूलकटम विधानसभा सीट से शोभा सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है। देश के पांच राज्यों में इस समय विधानसभा चुनाव होने हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!