भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज आयोजित की जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
विजयपुर और बुधनी पर चर्चा
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन पर विचार करना है। विशेष रूप से विजयपुर विधानसभा सीट पर रामनिवास रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। यह सीट हाल ही में कांग्रेस विधायक के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद रिक्त हुई है। वहीं, बुधनी विधानसभा सीट जो कि शिवराज सिंह चौहान के सांसद और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद खाली हुई, वहाँ पर भी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। यहां कई दावेदारों के नाम चर्चा में हैं, जिसके चलते प्रदेश चुनाव समिति नामों का एक पैनल संसदीय बोर्ड को भेज सकती है।