G-LDSFEPM48Y

भाजपा ने बागियों को लेकर की ये बड़ी कार्रवाई, इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

छतरपुर। नगरीय निकाय चुनाव में बागी नेताओं से जूझ रही बीजेपी ने सख्त रुख अपना लिया है। बता दें कि बीजेपी ने छतरपुर जिले में 73 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासित किए गए नेता या तो खुद निर्दलीय या किसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं या फिर अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे हैं। पार्टी द्वारा पहले बागी नेताओं को समझाने का खूब प्रयास किया गया और उसके बाद भी जब नेता नहीं माने तो पार्टी ने इन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

 

 

भाजपा द्वारा निष्कासित किए गए नेताओं में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र की चंदला नगर परिषद की अध्यक्ष रहीं अनत्या सिंह का नाम भी शामिल है। अनित्या सिंह फिलहाल कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। इनके अलावा पूर्व सीएम उमा भारती के करीबी बाला पटेल को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने के चलते जिला बीजेपी ने यह कार्रवाई की है।

 

जानकारी के अनुसार बात दें इससे पहले इंदौर में भी बीजेपी ने 22 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही बुरहानपुर में 16 और शाहपुर नगर परिषद से 3 बागी नेताओं पर बीजेपी ने कार्रवाई की है। इसी तरह शिवपुरी में भी बीजेपी ने 18 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!