भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे के एक दिन पहले लंबे समय से अटकी प्रदेश BJP कार्यसमिति का ऐलान देर रात किया गया। लेकिन इस ऐलान पर विवाद हो सकता है। पहली बार कार्यसमिति के सदस्यों की सूची में नेताओं की जाति बताई गई है।
वो किस वर्ग से आते हैं। हालांकि इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी ने फिर से बिना जाति वर्ग का उल्लेख किए सूची को जारी किया। बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थकों को भी कार्यसमिति और विशेष आमंत्रित सदस्यों में जगह मिली है।मंगलवार को BSP की सदस्यता छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले अमरीश शर्मा को भी शामिल किया गया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को किसी भी सूची में जगह नहीं दी गई है। बता दें वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बने 15 महीने हो गए हैं। लंबे समय से प्रदेश कार्यसमिति की सूची अटकी हुई थी। सिंधिया के दौरे के एक दिन पहले ये जारी हुई है।