भोपाल | राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में अलग ही सियासत की राह पकड़ ली है। उनकी सक्रियता से भाजपा के दिग्गज सदमे में हैं क्योंकि सिंधिया लगातार भाजपा नेताओं में पैट बढ़ा रहे हैं।
पिछले दौरे में उन्होंने भोपाल में ही छोटे कार्यकर्ता तक पहुंच कर सियासत के नए समीकरण रखने के संकेत दिए | सिंधिया समर्थकों को भी सर्व मानन कराने से लेकर नगरीय निकाय चुनाव में महापौर चयन तक में दखल और तालमेल की रणनीति पर काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा की नई टीम जल्द घोषित होना है। इसमें सिंधिया समर्थकों को शामिल करने का दबाव है। विरोध में भाजपा में ही घमासान मचा है।
नई टीम में पुराने भाजपाइयों की छुट्टी होगी। भाजपा में ही मानना है कि सत्ता मिली सत्ता में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों की भागीदारी हो चुकी है। अब संगठन में इतनी हिस्सेदारी नहीं होनी चाहिए की मूल कैडर वाले ही पीछे रह जाएं। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इसकी काट में संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा में वह हर स्तर पर स्वीकार होती जा रहे हैं । गुटों और समर्थकों में प्रतिस्पर्धा का चल रहा है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments