इंदौर | पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल भले ही खत्म हो गया है, लेकिन राजनीतिक लड़ाई अभी जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को बंगाल में अलग-अलग जगहों पर हो रही हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश समेत देशभर में धरने पर बैठ गई है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू लगे होने की वजह से गिनती के ही नेता धरने पर बैठे।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं की हत्या, उनके घरों में लूटपाट और आग लगाई जा रही है। भाजपा कार्यालय को भी वहां पर आग लगाने के हवाले कर दिया गया। इसी के विरोध में भाजपा देशव्यापी धरना आंदोलन कर रही है। इंदाैर में भी विरोध स्वरूप भाजपा कार्यालय जावरा कंपाउंड में भाजपा के प्रमुख जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया। यहां धरने पर भाजपा संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मंत्री तुलसीराम सिलावट , सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा बैठे।
Recent Comments