भोपाल | कोरोना काबू में आने के बाद अब बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जून को बुलाई गई है। यह बैठक 3 साल बाद हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अपनी नई टीम के साथ यह पहली बैठक होगी। इसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इस दाैरान राजनीतिक प्रस्ताव सहित अन्य प्रस्ताव लाए जाएंगे।
कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के साथ संगठन के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें कार्यसमिति के एजेंडे को लेकर बात हुई है। मुख्य रूप से 21 जून को योग दिवस को होने वाले कार्यक्रमों के अलावा प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। भाजपा नगरीय निकाय चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर संगठन से तैयारी करने के लिए बातचीत करेगी।
वीडी शर्मा ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि 1 से 15 जुलाई तक जिला समितियों की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके बाद 16 से 31 जुलाई तक मंडल कार्यसमितियों का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रदेश कार्यालय भोपाल में कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित संख्या में प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अन्य प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिन जिलों से आते हैं, उन्हीं जिलों के जिला कार्यालयों से वर्चुअली जुड़ेंगे।