Saturday, April 19, 2025

MP में BJP की बड़ी बैठक,CM शिवराज भी हो सकते हैं शामिल

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सोमवार को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक बुलाई है। इसमें मिशन 2023 पर फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम (प्रदेश पदाधिकारी) को भी बुलाया गया है। माना जा रहा है कि पिछले माह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष द्वारा ली गई बैठक में दिए निर्देशों पर कितना अमल हुआ? इसका फीडबैक शिवप्रकाश लेंगे।

 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन बीजेपी अभी से तैयारियों में लगी है। मिशन 2023 को देखते हुए पार्टी ने पहली बैठक 24- 25 नवंबर को बुलाई थी। इसके बाद 29 नंवबर को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भोपाल में मंत्रियों और प्रदेश पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक ली थी।

 

बैठक में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही, कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। पिछले माह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यक्रमों का रोडमैप तय किया गया था।

 

संगठन व सरकार में नियुक्तियों के दिए थे निर्देश पिछली बैठक में शिवप्रकाश ने संगठन के प्रदेश व जिलों में खाली पड़ पदों को एक माह में भरने के निर्देश दिए थे। इसके साथ संगठन से तालमेल बनाकर निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियां जल्द करने के निर्देश भी दिए थे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 20 दिन में प्रदेश और जिलों में पदाधिकारियों की घोषणा कर दी थी। अब इस बैठक से दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने निगम-मंडलों में 16 अध्यक्ष व 9 उपाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। बैठक में नवनियुक्त अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को भी बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!