الرئيسية एमपी समाचार 2022 विधानसभा चुनाव पर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, पीएम मोदी देंगे...

2022 विधानसभा चुनाव पर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज नई दिल्ली में होगी। मीटिंग की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन से होगी वहीं 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों पर मंथन होगा। कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है जब पार्टी के सभी बड़े नेता एक मंच पर होंगे। बैठक में कुछ नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों सहित 124 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बैठक में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्रियों सहित विभिन्न राज्यों में सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।

 

बता दें अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा अहम हैं। बैठक के दौरान भगवा पार्टी इन राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाएगी। यह बैठक इस कारण भी अहम हो जाती है कि यह 13 राज्यों के 29 विधानसभा और तीन लोकसभा उपचुनावों में पार्टी का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version