भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद उनके द्वारा छोड़ी गई राज्यसभा की सीट पर किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा, इसे लेकर भाजपा में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चुनाव आयोग ने हाल ही में इस राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीखों का एलान किया है, जिसके चलते संभावित उम्मीदवारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
भाजपा की ओर से इस सीट पर जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, और यही वजह है कि पार्टी के अंदर दावेदारों के नामों पर चर्चा तेज हो गई है। पूर्व सांसद केपी यादव का नाम सबसे अधिक चर्चा में है, हालांकि, इस दौड़ में अन्य नाम भी शामिल हैं। पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया और केपी यादव के नामों को भी हाईकमान के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट दतिया से हार गए थे, जिसके बाद उनका नाम भी प्रमुखता से सामने आया है।
भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि इस एकमात्र सीट पर उम्मीदवार का चयन करते समय जातीय समीकरणों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पिछली बार दलित, ओबीसी और महिला वर्ग से उम्मीदवार चुने गए थे, जिनमें एल. मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, बंशीलाल गुर्जर और माया नारोलिया के नाम प्रमुख हैं। इस बार ठाकुर या ब्राह्मण नेता को मौका दिए जाने की चर्चा है, लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह के वायदे को देखते हुए ओबीसी उम्मीदवार को भी मौका मिल सकता है।
शाह का वादा और दावेदारी
लोकसभा चुनाव के समय, जब सिंधिया को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया था, तब अमित शाह ने एक जनसभा में केपी यादव को दिल्ली बुलाने का वादा किया था। इसके बावजूद, यादव के नाम पर अब भी संशय बना हुआ है।
भाजपा हाईकमान इस सीट के लिए किसे चुनता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उम्मीदवार के नाम पर विचार-विमर्श जारी है, और जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है।
राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 14 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, और 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 अगस्त है। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, और इसके बाद एक घंटे में मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया 6 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी।