الرئيسية एमपी समाचार कांग्रेसियों ने मुरैना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण में दिखाए काले झंडे

कांग्रेसियों ने मुरैना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण में दिखाए काले झंडे

ज्योतिरादित्य सिंधिया

मुरैना | मुरैना में आयोजित भाजपा की रैली के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के भाषण के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। इससे पहले सीएम के मुरैना में आने से पहले भी काले झंडे दिखाने के डर से पुलिस ने बड़े कांग्रेस नेताओं पर शिकंजा कसा था। पुलिस को पता चला कि पूर्व अध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई काले झंडे दिखा सकते हैं। इस पर पुलिस ने सुबह 10 बजे ही मावई को उनके घर से उठा लिया। मावई ने बताया कि सुबह जब 4 गाड़ियों में सवार पुलिस बल उनके घर आए तो उन्होंने पुलिस से पूछा कि उनका अपराध क्या है। इस पर पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें कोतवाली चलना पड़ेगा|

कांग्रेस के दूसरे नेता भी निगरानी में

पुलिस ने सिंधिया और सीएम के विरोध की आशंका के चलते कांग्रेस के दूसरे नेताओं के घर पर भी निगरानी की। लेकिन कांग्रेस नेता रैली के अंदर पहुंच गए और काले झंडे दिखा गए। इसके पहले काले झंडे दिखाने के लिए मेला मैदान पर खड़े प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी दिनेश गुर्जर सहित 50 कांग्रेसियों को भी गिरफ्तार किया। न्यू हाउसिंग बोर्ड गेट पर खड़े सुमावली विधानसभा के कांग्रेस नेता राम लखन दंडोतिया, अशोक सिकरवार सहित करीब 25 कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version