ग्वालियर. क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए रेमडेसिविर इंजेक्शन के दलाल मैक्स केयर हॉस्पिटल के संचालक व उसके दो साथियों को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था. इनको रिमांड पर लेने के बाद कई खुलासे हुए हैं. जिला प्रशासन से मैक्स केयर हॉस्पिटल को 14 रेमडेसिविर दिए गए. इनमें मरीजों को सिर्फ 4 लगाए गए हैं. मरीजों के नाम पर लिए गए 10 इंजेक्शन को उन्होंने 18-18 हजार में बेचा है.
ढंग से रेमडेसिविर इंजेक्शन की स्पैलिंग तक नहीं आई. हॉस्पिटल में कॉलगर्ल बुलाने का भी खुलासा हुआ है. गुरुवार को DSP क्राइम ब्रांच विजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने झांसी रोड इलाके के सखिया विलास में मैक्स केयर हॉस्पीटल संचालित करने वाले रवि रजक और उसके साथी सोनू माथुर (जाटव), मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है. इन तीनों को क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते रंगे हाथ पकड़ा था. चार दिन से क्राइम ब्रांच की टीम इन पर निगरानी रख रही थी. जैसे ही, उन्होंने 2 इंजेक्शन 35 हजार रुपए में बेचने डील की और इंजेक्शन देने आ गए